Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः BJP ने की चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान की शुरूआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा का चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान का शुरूआत किया गया है. इसी दौरान सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रदेशभर के कई जगहों पर गोठानों का अवलोकन किया। बताया जा रहा है कि नेताओं ने गोठान को लेकर प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार और धांधली के साथ अनियमितता का आरोप भी लगाया। निरीक्षण के वक्त में कई गोठानों में नेताओं को एक भी गाय देखने को नहीं मिली, न तो चारे रखने का कोई व्यवस्था दिखा। इसके बाद भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि देश में सबसे बड़ा गोठान घोटाला छत्तीसगढ़ में हुआ है. जोकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले से भी आगे हो गया है।

बढ़ा-चढ़ाकर किया भुगतान

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि गोठानों के रिकार्ड में उस बड़े पैमाने पर गोबर बेचने का भी आरोप दर्ज किया गया है, जिस बड़े पैमाने पर सरकारी रिकार्ड में खरीदारी और पेमेंट हो रहा है. इसके आगे कहा कि कहीं शेड बनाने के बाद कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, तो कहीं कम गोबर खरीदारी करने के बाद भी बढ़ा-चढ़ाकर भुगतान किया जा रहा है, कुल मिलाकर प्रदेश सरकार के खजाने को लूटने का काम किया जा रहा है. यदि गोठान समितियों के रिकार्ड और राज्य सरकार के पेमेंट के रिकार्ड को मिलाया तो हजारों करोड़ का गोठान और गोबर घोटाला सामने आ जाएगा।

चारा से संबंधित कोई व्यवस्था नहीं

जांजगीर चांपा जिले के नैला गोठान का निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने गोठान में बहुत सारी अव्यवस्था देखा। उन्होंने कहा कि गोठान में न तो एक भी गाय देखने को मिली और न तो चारा से संबंधित कोई व्यवस्था। इसके बाद उन्होंने कहा कि गोबर ख़रीदारी के नाम पर प्रदेश सरकार धांधली कर रही है. जनता का धन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बांटकर भूपेश बघेल गोबर गाथा का प्रचार कर रहे हैं

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news