Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh : CGPSC कार्यालय का घेराव कल, अरूण बोले- युवाओं के साथ अन्याय

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजयुमो कल यानी शुक्रवार को CG-PAC चयन को लेकर लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करेगा। इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और ओपी चौधारी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि PAC की घोषित चयन लिस्ट को लेकर प्रदेश के युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. PAC की चयन सूची को देखकर बताया जा रहा है कि राज्य के युवा प्रतिभाओं के साथ डायरेक्ट धोखाधड़ी की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह साफ साबित होता है कि युवाओं के साथ छल किया गया है, अन्याय है।

19 मई को लोक सेवा आयोग का घेराव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा अपने उज्ज्वल भविष्य की रचना करने के लिए दिन-रात मेहनत करते है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि युवा अपने जीवन को संवारने के लिए कड़ी से कड़ी परिश्रम करते हैं. लेकिन छ्त्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें ठेंगा दिखाने के आलावा कोई काम नहीं किया. इसके साथ ही साव ने कहा कि प्रदेश के युवा शक्ति के साथ भूपेश सरकार ने जो छल किया है, वह बेहद शर्मनाक की बात है. आगे अरूण ने बताया कि इसी मामले में भाजयुमो 19 मई को लोक सेवा आयोग का घेराव कर युवाओं के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का काम करेगा। बताया जा रहा है कि चयन सूची को देखकर युवाओं में जिस तरह से आक्रोश का माहौल बना है, उस पर प्रदेश सरकार कुछ जवाब जरूर दें।

लेटर सोशल मीडिया पर वायरल

अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने जिस तरह से लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर शंका व्यक्त की है, राज्य सरकार उस पर जवाब देने में अभी भी पीछे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोप के बदले आरोप लगाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. दूसरी तरफ पूर्व IAS और भारत नेता ओपी चौधरी ने एक सोशल मीडिया पर एक गुमनाम लेटर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी में CGPSC परीक्षा का पर्चा लीक होने का चर्चा किया गया है. इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि CGPSC की कोचिंग में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने लेटर लिखा है. छात्र द्वारा लिखा पत्र सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news