रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर और संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला समेत कई नेताओं ने ED पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी कांग्रेसियों ने प्रेस कांन्फ्रेस की और केंद्र सरकार को घेरा।
कारोबारी अनवर ढेबर पर बनाया प्रेशर
रायपुर के मेयर के भाई कारोबारी अनवर ढेबर अभी भी ED की गिरफ्त मे हैं। जिन्होंने बीते दिनों ED पर आरोप लगाया था कि ED ने उन पर सीएम भूपेश बघेल और उनके परिजनों का नाम लेने का दबाव बनाया था। जिसके बाद अनवर ढेबर ने जज के सामने खुदकुशी करने की धमकी दे दी थी। आपको बता दें कि कोर्ट ने अनवर ढेबर की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी थी।
ED पर नहीं है सबूत
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि ED के पास 2000 करोड़ के शराब घोटाले से जुड़े कोई भी सबूत नहीं हैं। अगर सबूत हैं तो वह उन सबूतों को कोर्ट में जज के सामने पेश करे ना की सरकार को बदनाम करे। वहीं कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ED की तुलना डाकू खड़क सिंह कर दी।
नाम लेने का बनाया जा रह दबाव
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ये भी कहा कि पहले आईटी की रेड पड़ी जो फेल हो गई और जब आईटी की रेड के बाद भी सबूत नहीं मिले तो लोगों को डरा धमका कर सरकार के खिलाफ बुलवाने की साजिश हो रही है।