Monday, November 25, 2024

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बेतहाशा धूप से लोग बेहाल, जानिए मौसम का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात के बाद लोगों को अब गर्मी चुभने लगी है. बता दें कि दोपहर की धूप में उमस में वृद्धि होने से आवागमन करने वाले लोगों को गर्मी से परेशानी होने लगी है. इन दिनों सुबह से ही धूप निकलते ही बेतहाशा गर्मी का अनुभव होने लगता है. इतना ही नहीं दोपहर तक तो उमस और अधिक बढ़ जाती है।

5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा

बता दें कि बेमौसम बरसात के बाद सूरज के तेवर और तीखे हो गए है, जिस कारण लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अगर तापमान की बात की जाए तो रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस हफ्ते में धूप और तपाने वाला रहेगा, लेकिन इस हफ्ते बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 05 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। जिसके वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

21 जून तक मानसून सक्रिय हो जाएगा

मिली जानकारी के मुताबिक मौसम का मिजाज 22 मई के बाद बदलने के आसार है. आंधी चलने के साथ बूंदाबांदी बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले हफ्ते यानी 22 मई से लोगों को बेतहासा धूप और गर्मी से थोड़ी आराम मिलने लगेगी। इसके साथ ही पता चला है कि 13 जून को जगदलपुर में मानसून प्रवेश करने के बाद 16 जून को राजधानी रायपुर मे प्रवेश कर सकता है. बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश भर में 21 जून तक मानसून सक्रिय हो जाएगा. इस साल मानसून सामान्य से 4 दिन देर से प्रवेश करने के आसार है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news