रायपुर : CG-PSC के जो नतीजे सामने आए जिसे लेकर भाजपा ने दावा किया था कि टॅाप 20 पास होने वाले अभ्यार्थी अधिकारियों के बच्चे हैं, जिसमें कि भूपेश करकार से सांट-गांठ करके ये खेल खेला गया है। इस सिलेक्सन में भ्रष्टाचार हुआ है। लेकिन अब पूरे विवाद ने नया मोड ले लिया है । भाजपा नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी ने एक गुमनाम चिट्ठी सार्वजनिक की है। इस लेटर में CG-PSC परीक्षा का पेपर लीक होने का जिक्र है। दावा किया जा रहा है कि CG-PSC की कोचिंग कर रहे एक स्टूडेंट ने ये चिट्ठी लिखी है ।
नशेबाज युवक ने खोला राज
बिलासपुर के गांधी चौक के हॉस्टल में CG-PSC-2021 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी रह रहे थे। चिट्ठी में स्टूडेंट की ओर से लिखा गया है कि इनमें से एक अभयार्थी गांजे के नशे का शौकीन था उसने कुछ बड़े नेताओं और अधिकारियों का नाम लेकर कहा कि वो उनके परिचित हैं। उस नशेड़ी युवक ने चिट्ठी लिखने वाले युवक के दोस्त को कुछ सवाल भेजे थे, वही सवाल CG-PSC में सामिल थे। ये देख में बहुत हैरान हुआ।
और क्या लिखा
आगे चिट्ठी में लिखा था कि माननीय हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में आरक्षण पर निर्णय के बाद PSC 2021 के परिणाम भी रोक दिए गए थे। मेरा दोस्त कुछ महीने बाद बिलासपुर छोड़कर भिलाई शिफ्ट हो गया था। जब अभी पिछले सप्ताह PSC 2021 का रिजल्ट रिलीज हुआ। तो मेरे कैज़ुअल फ्रेंड का कॉल आया उसने बताया कि उसका और उसके दोस्त का सिलेक्शन PSC में हो चुका है। यह सुनकर मेरा दिमाग सन्न रह गया। मैं पब्लिकली नहीं कह सकता। क्योंकि वे बहुत बड़े-बड़े लोग हैं, वे मगरमच्छ हैं, हम जैसों को निगल जाएंगे। स्वयं की सुरक्षा कारणों से पहचान नहीं बता रहा हूं। आपको बता दें कि ओपी चौधरी ने इस मामले में रिटायर्ड जज से जांच की मांग की है।