Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः SECL की खदान में धमाका, ऑपरेटर समेत दो मजदूर घायल

रायपुर। कोरबा जिले में मंगलवार को SECL की बगदेवा भूमिगत कोल परियोजना में धमाका हो गया. इसकी चपेट में आने से UDM ऑपरेटर समेत दो मजदूर घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बतााई जा रही है. डॉक्टरों ने दोनों को बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया है. यह हादसा ड्रिलिंग के समय शॉट होल में मिस फायर होने के कारण हुआ है. फिलहाल खदान में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

मजदूरों की सुरक्षा पर उठाया सवाल

इस हादसे की सूचना मिलने पर SECL के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बता दें कि SECL की खदान में एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल उठाया जा रहा है. इस बार धमाका बगदेवा कोल परियोजना में हुआ है. बताया जा रहा है कि खदान में UDM ऑपरेटर कौशल प्रसाद और सहायक विजय सेकेंड शिफ्ट में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक हादसा हो गया. खदान में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि कोयला तोड़ने के लिए ड्रिलिंग कर विस्फोटक पदार्थ लगाया गया था, लेकिन किसी कारणवश वह ब्लास्ट नहीं हुआ।

घटनास्थल पर पहुंचे SECL के अधिकारी

बता दें कि फिर से ब्लास्ट करने की प्रक्रिया की गई. इस पर शॉट होल में मिसफायर के होने की वजह से ब्लास्ट हो गया और वहां काम कर रहे दोनों मजदूर हादसे का शिकार हो गए. धमाका होते ही भूमिगत खदान में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह से साथी मजदूरों ने दोनों घायलों को खदान से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें ढेलवाडीह स्थित विभागीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए बिलापुर रेफर कर दिया। बगदेवा खदान के प्रबंधक आरके ढाबरिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद SECL के अधिकारी पहुंचे थे। घायलों को SECL विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की हालत को देखते हुए अपोलो रेफर कर दिया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news