Friday, November 22, 2024

8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, हड़ताल

रायपुर : बीते सोमवार को बस्तर जिले में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले जिले भर के पटवारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। पटवारियों ने राज्य सरकार के सामने 8 मांगे रखी हैं जिसमें वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने,संसाधन भत्ता एवं स्टेशनरी भत्ता सहित कुल 8 मांगे पटवारियों ने राज्य सरकार से की है।

लंबे समय से नहीं हो रही सुनवाई

पटवारियों की हड़ताल के चलते सोमवार को जगदलपुर सहित जिले के अन्य तहसील कार्यालयों में वीरानी छाई रही। पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लंबे अरसे से मांगों को लेकर राज्य सरकार को कई बार पत्र भेजा है पर सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। लेकिन अब सभी पटवारियों की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है। राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी राज्य सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news