Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः बलौदाबाजार में सड़क हादसे में छह की मौत, 25 से अधिक घायल, चार-चार लाख देने का ऐलान

रायपुर। बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पता चला है कि ये सभी लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पलारी थाना क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. हादसा इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक मासूम समेत छह लोगों की मौत हो गई।

चार-चार लाख देने का ऐलान

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर ट्वीट कर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास रविवार की देर रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. सीएम ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को इस हादसे में मृतकों के परिजनों को हर समय मदद और घायलों को बेहतर उपचार के लिए के लिए आवश्यक सुविधा पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री बघेल ने मृतकों के परिजनों ने 4 -4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर

जानकारी के अनुसार घायलों को निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उपचार जारी है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार रेफर किया गया है. ये सभी लोग छठी कार्यक्रम से पिकअप में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थला पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news