रायपुर। कोरबा पुलिस ने एक डीजल चोर को दबोचा है. बता दें कि वह अपने दो अन्य मित्रों के साथ कार में सवार होकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गए हुए थे. इस बीच उनकी कार में ऑयल खत्म हो गया, इसके बाद वो सभी पेट्रोल पंप पर ऑयल लेने पहुंच गए. वहां ऑयल लेने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी को चकमा देकर फरार हो गए. जहां कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर ऑयल आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के कार में लगी नंबर प्लेट भी फर्जी निकली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी दो आरोपी फरार है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक नई टीम तैयार की है. जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।
करीब 100 लीटर भरवाया डीजल
जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव अपने दो करीबी मित्रों के साथ मंगलवार को चार-पहिया गाड़ी से कोरबा आया था. बताया जा रहा है कि अखिलेश जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार क्षेत्र के रेड़ा गांव के रहने वाला था. ये तीनों यहां अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आए हुए थे. उसी रात में उनसे मिलने के बाद तीनों युवक वापस लौट रहे थे. रात करीब तीन बजे कुसमुंडा पहुंचने के दौरान कार में तेल खत्म हो गया. कुछ ही दूरी स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर तीनों पहुंचे, इसके बाद कार की टंकी और अलग से लिए कैन में करीब सौ लीटर डीजल भरवाया। इसके बाद तीनों आरोपी कार में बैठे और वहां से चकमा देकर भाग निकले।
दोनों आरोपियों की खोजबीन जारी
पेट्रोल पंप कर्मचारी तीनों आरोपियों को कार में सवार होकर भागता देखा, इसके बाद उन्हें रोकने का कोशिश भी किया, लेकिन आरोपी रूके नहीं बल्कि कार की गति तेज कर भागने में सफल रहे. इसके बाद कर्मचारी ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी. पुलिस ने तत्काल ही आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की और कार को कुछ दूरी पर रुकवा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। पकडा गया युवक कार चला रहा था, जो अपना अखिलेश यादव बताया है. इसके अलावा दो आरोपी पहले ही कार से उतरकर भाग गए थे. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के बाद कार जब्त कर ली है. फिलहाल अन्य दोनों आरोपियों की भी खोजबीन की जा रही है. चालक अखिलेश से पूछताछ के दौरान अन्य दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस को सूचना मिली है।