Friday, September 20, 2024

छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल बोले ED बीजेपी का एजेंड चला रही है, घोटालों में मेरा नाम जोड़ने की साजिश

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने ED की कार्रवाई पर कहा है कि ED झूठा केस बनाकर काम कर रही है। हमने पहले ही कहा था कि ED बीजेपी का एजेंड चला रही है,वो सही है। अब मेरा नाम भी घोटालों में जोड़ने की कोशिश हो रही है। भाजपा ED को अपने अधीनस्थ संस्था के रूप में देखती है। इसलिए षड्यंत्र रच रही है।

ACB करेगी जांच

आगे सीएम ने कहा बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्ट्रीब्यूटरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका मतलब है कि ED या फिर बीजेपी डिस्ट्रीब्यूटरों को बचा रही है। सीएम ने कहा कि ACB इस मामले में जांच करेगी। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।

जज के सामने धमकी

बीते दिन ED ने शराब घोटाले के मामले में कारोबारी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया था। अनवर ढेबर ने जज के सामने खुदकुशी की धमकी देकर कहा था कि ED सीएम और उनके परिवार का नाम लेने का दबाव बना रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा। ED उसकी जिम्मेदार होगी। बुधवार को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर अनवर ढेबर को ED को सोंप दिया है। हालांकि कोर्ट ने इस दौरान पारिवारिक सदस्यों के मिलने की अनुमति भी दी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news