Friday, November 22, 2024

छतीसगढ़ः कोरबा में सड़क पर शराब की लूट, ट्रक से गिरी बीयर की बोतलें

रायपुर। कोरबा में रविवार को सड़क पर बीयर की बोतलें लूटने के लिए लोगों की होड़ मच गई. बता दें कि ट्रक से बीयर की पेटियां निकलकर बीच सड़क पर बिखर गई. जिसे लूटने के लिए हडकंप मच गया. इतना ही नहीं जो जितना चाहा, हाथ साफ किया और वहां से भाग निकला. इसी वजह से स़ड़क पर लगभग घंटों तक जाम लगा रहा. बताया जा रहा है कि लूटने के चक्कर में बीयर की बहुत बोतलें गिर कर टूट गई. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और सड़क पर बिखरे हुए बीयर की टूटी बोतलों को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया. इसके बाद यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से शुरू कर दिया गया. यह मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

रास्ते पर बिखरे बीयर की बोतलें

जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी चौक के पास बियर की पेटियां से भरा ट्रक पहुंचा ही था. उसी दौरान वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। ब्रेक लगाते ही ट्रक में रखी बीयर की बोतलें बाहर सड़़क पर गिरने लगी. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि देखते ही देखते एक के बाद एक करके 25 से अधिक पेटियां सड़क पर गिर गईं. सड़क पर गिरने के वजह से कई बोतलें टूट गईं और बीयर सड़क पर बहने लगी. बीयर लूटने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. सभी लोग रास्ते पर बिखरे बीयर की बोतलें उठाकर वहां से भागते गए।

ड्राइवर जागेश्वर ने बताया

ट्रक ड्राइवर जागेश्वर कुमार ने बताया कि बिलासपुर से बीयर वाहन में भरकर कोरबा वेयरहाउस लेकर आ रहा था. इस बीच हाई ब्रेकर होने के वजह से बीयर की पेटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बीयर की बोतलें लेकर भागने लगे. इसी दौरान जागेश्वर ने लोगों को रोकने की बहुत कोशिश किया. लेकिन उसकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया और बीयर भागने में लगे रहें।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news