रायपुर। अंबिकापुर में शनिवार को हो रहे सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हो गया. वहीं इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझाकर शांत कराने की कोशिश की. इसी दौरान सिंहदेव के समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों से गाली-गलौज की. जहां अफसरों ने समर्थकों को अपशब्दों का प्रयोग करने का विरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने प्रोटोकॉल के नियम का पालन नहीं किया है. नियम का पालन करने के बजाय उल्लंघन किया है।
कार्यक्रम में भड़के समर्थक
जानकारी के अनुसार कुछ लोगों का कहना है कि यह झगड़ा टीएस के समर्थकों को मना करने और मंत्री अमरजीत भगत के समर्थकों को ध्यान दिए जाने के कारण हुआ है. इसी विवाद के चलते अधिकारियों ने प्रशासनिक प्रोटोकॉल के नियम के पालन कर आने वाले नेताओं को भी रोक दिया था. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद अमरजीत भगत के समर्थकों को अंदर जाने की अनुमति मिल गई थी. जो प्रोटोकाल के उल्लंघन कर एंट्री दी गई थी. इतना ही नहीं सभी समर्थकों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत भी कराया गया. इसके बाद सीएम के वहां से रवाना होने के बाद सिंहदेव के नेता और समर्थक भड़क गए। इसी दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को गाली-गलौज कर हंगामा करने लगे।