रायपुर। बेमेतरा जिला न्यायालय में एक हफ्ते बाद यानी 13 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला लेवल पर पूरी तैयारी की जा रहीं है. इसी दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेमेतरा के जिला न्यायालय के जज और […]
रायपुर। बेमेतरा जिला न्यायालय में एक हफ्ते बाद यानी 13 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला लेवल पर पूरी तैयारी की जा रहीं है. इसी दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेमेतरा के जिला न्यायालय के जज और प्रशासनिक अफसरों से चर्चा की।
जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने बताया कि सभी लोगों की कोशिश से किसी भी काम को हासिल किया जा सकता है, हम लोगों को एक बड़ी सफलता मिल सकती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में आयोजित लोक अदालतों के पहले की आंकड़ों का निरीक्षण करने से एक उदाहरण प्राप्त होता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि यूपी में लोक अदालत के रिजल्ट से मिलाया जाए तो छत्तीसगढ में लोक अदालतों का रिजल्ट काफी बेहतर और सराहनीय रहा है. जिससे यह ज्ञात होता है कि लोक अदालत के आयोजन का लक्ष्य पूरा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने बताया कि लोक अदालत की सफल बनाने में सभी लोगों का मदद मिला है और इस तरह के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोगों का योगदान होना बेहद जरूरी है, जिससे बेहतर से बेहतर परिणाम सामने आएंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना दावा प्रकरणों, चेक बाउंस, ट्रैफिक चालान, वैवाहिक विवाद, कमर्शियल कोर्ट जैसे मामलों का लोक अदालतो में हल करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है. लोक अदालत के जरिये छोटे-मोटे मामलों का हल हो जाने से कोर्ट पर भार इस तरह की मामलों के प्रति कम हो जाता है। वर्चुअल बैठक में मौजूद जिला अधिकारी और पुलिस अधिक्षक से अपेक्षा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निपटारे करने की कोशिश जरूर करें।