Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः शादी कार्यक्रम में पहुंची थी दो बहनें, नदी में डूबने से हुई मौत

रायपुर। कोरबा जिले में स्थित हसदेव नदी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई. बता दें कि गुरुवार को दोनों बहने अपने माता-पिता के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी. इस दौरान दोनों सगी बहने खेलते-खेलते नदी किनारे चली गई. कुछ समय बाद जब परिजन कुछ लोगों के साथ नहाने के लिए नदी पहुंचे. तभी बच्चियों के कपड़े तैरते हुए दिखाई दिए. कपड़े को देखकर सभी लोग लड़की की छानबीन करने लगे. वहीं कुछ देर बाद उनकी मौत होने का पता चला. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र की है।

इसकी भनक किसी को नहीं

जानकारी के अनुसार संतोष पटेल का छोटा भाई हसदेव नदी से लगभग आधा किलोमीटर दूर रहता है. जोकि कुदुरमाल गांव के रहने वाला है. उसी के घर का शादी कार्यक्रम था. वहीं शादी में शामिल होने के लिए संतोष अपने परिवार के साथ गया था. बताया जा रहा है कि घर में हल्दी की रस्म हो रहा था. शादी में मौजूद सभी लोग नाचने-गाने में व्यस्त थे. इसी दौरान संतोष की दोनों पुत्री 03 वर्ष की रेयांश और 06 वर्ष की ज्योत्सना पटेल भी वहीं झूम रहीं थी. इसी बीच दोनों नाचते-झूमते हुए नदी किनारे कब पहुंच गईं, इसकी भनक किसी को नहीं लगा।

कड़ी मशक्कत के बाद

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ देर बाद बाद जब उनके बड़े पिताजी रामेश्वर नदी किनारे नहाने के लिए गये, तभी उनका नजर नदी में तैरते हुए कपड़ा पर गया. इसके बाद उन्होंने कपड़े पहचाना और इसकी जानकारी घऱ में दी. इसकी सूचना मिलते ही शादी समारोह में जुटे सभी लोग नदी किनारे पहुंच गये. वहीं इसकी सूचना पर गांव के लोग भी भागते हुए नदी पहुचें. इसके बाद सभी लोगों ने बच्चियों की खोजबीन करने लगे. कुछ देर बाद पुलिस भी नदी में पहुंच गई और गोताखोरों की सहातया से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों की लाश बरामद किए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जें में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news