Friday, September 20, 2024

छत्तीसगढ़ः CM भूूपेश बघेल ने सड़क हादसे पर जताया दुख, चार-चार लाख देने की घोषणा

रायपुर। बालोद जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि ये सभी लोग बोलेरो गाड़ी से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. इसी वजह से बोलेरो में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो मासूम और पांच महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए हर मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशी देने की घोषणा की है. यह घटना पुरुर चौकी क्षेत्र में हुई है।

मृतकों का नाम

केशव साहू उम्र करीब 34 साल, डोमेश ध्रुव उम्र करीब19 साल, टोमिन साहू उम्र करीब 33 साल, संध्या साहू उम्र करीब 24 साल, रमा साहू उम्र करीब 20 साल, शैलेंद्र साहू उम्र करीब 22 साल, लक्ष्मी साहू उम्र करीब 45 साल, धरमराज साहू उम्र करीब 55 साल, उषा साहू उम्र करीब 52 साल, योग्यांश साहू उम्र करीब 3 साल, ईशान साहू उम्र करीब डेढ़ साल है।

एसपी ने संवेदना व्यक्त की

बालोद एसपी डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने पूरी घटना के बारे में बताया कि यह बड़ी दुखद घटना है. घटनास्थल पर 10 लोगों की मौत हुई. वहीं हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान एक मासूम ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर एक स्पेशल टीम बनाया गया है. बहुत ही जल्दी ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया जाएगा।

विधायक ने दिया आश्वासन

संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा पीड़ित परिवारों के घर पहुंचीं और उन्हें हर समय सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस हादसे के बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news