रायपुर। छत्तीसगढ में कोरोना का कहर जारी है. बता दें कि मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि पिछले 24 घटों में 219 नये मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं मौत की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. राज्य में 24 घंटे में कुल 4211 सैंपलों की जांच की गई है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 05.20 फीसदी पहुंच गई है. अप्रैल महीने से लेकर अबतक मरीजों की मौतों का आंकड़ा 37 हो गया है. रायपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार और कांकेर जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं. बताया जा रहा है कि जांच में तेजी लाते हुए प्रतिदिन 10 हजार जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. एक ही दिन में भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रदेश के लोगों और स्वास्थ्य विभाग में चिंता देखी जा रही है।
इन जिलों में मरीज
बता दें कि रायपुर में 20, बीजापुर से 04, सूरजपुर से 13, बिलासपुर से 19, राजनांदगांव से 25, धमतरी से 06, कांकेर से 29, बेमेतरा से 11, सरगुजा से 13, कोंडागांव से 25, कोरिया से 19, दुर्ग से 13, महासमुंद से 13, बलौदाबाजार से 25, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही से 22, दंतेवाड़ा से 01, रायगढ़ से 17, सुकमा से 04, जशपुर से 03, कबीरधाम से 17, गरियाबंद से 01, कोरबा से 13, बालोद से 11, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर में 04 और बलरामपुर जिले से 07 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।