Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुजुर्ग को कॉल पर अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर ठगे लाखों रुपये, कहीं आप भी ना बन जाए शिकार, बरते ये सावधानियां

बुजुर्ग को कॉल पर अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर ठगे लाखों रुपये, कहीं आप भी ना बन जाए शिकार, बरते ये सावधानियां

दुर्ग। मौजूदा दौर में अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से नहीं करते है तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। आजकल सोशल मीडिया वरदान और अभिशाप दोनों बन गया हैं। ऐसे ही एक घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आई है जहां पर एक बुजुर्ग से ऑनलाइन लाखों रुपये ठगी की […]

Advertisement
  • February 2, 2023 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दुर्ग। मौजूदा दौर में अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से नहीं करते है तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। आजकल सोशल मीडिया वरदान और अभिशाप दोनों बन गया हैं। ऐसे ही एक घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आई है जहां पर एक बुजुर्ग से ऑनलाइन लाखों रुपये ठगी की गई है।
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को पहली बार 19 जनवरी को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई थी। जब बुजुर्ग ने फोन उठाया तो वीडियो पर उसे महिला की आपतिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो दिखाई देने लगा। पीड़ित ने घबराकर कॅाल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद अगले दिन बुजुर्ग के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। तब आरोपियों ने केस दर्ज़ होने और गिरफ़्तारी का डर दिखा कर फोटो- वीडियो को वारयल करने के नाम पर पीड़ित को धमकी देकर बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाए।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित से आरोपियों ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ठगी की। आरोपियों ने यू ट्यूब से वीडियो-फोटो हटाने के बदले में बुजुर्ग से 2 लाख रुपए जमा करवा लिए। इसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबर से आरोपियों ने धमकाकर कई किश्तों में 8 लाख 88 हज़ार रुपये ठग लिए।
पुलिस इस मामले में FIR दर्ज़ करके छानबीन में जुट गई है। बता दे कि पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने 64 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत पर तीन अज्ञात मोबाइल नंबर और दो बैंक अकाउंट नंबर्स के धारक के खिलाफ धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है।

बढ़ रहे है साइबर ठगी का मामले

जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर यूजर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वैसे ही साइबर से जुड़े अपराध भी तेजी से बढ़ रहे है। आजकल साइबर क्राइम बहुत तरीकों से किया जा रहा है। ऐसे में जरुरी है कि सोशल मीडिया का उपयोग करते वक्त कुछ जरुरी सावधानियां बरती जाये।

बरते ये सावधानियां

अनजान नंबर से आया मैसेज का लिंक ना खोले।

सोशल मीडिया पर अनजान नाम से आये वीडियो कॉल तो रिसीव ना करे।

सोशल मीडिया पर कोई भी आपसे पैसे मांगे मत भेजिए वो चाहे आपके दोस्त ही क्यों न हो, क्योंकि ज्यादातर मामले में यही सम्भावना है कि अकाउंट किसी ने हैक कर लिया हो।

इसके साथ-साथ साइबर अपराध से जुडी खबरों पर अपनी नजर बनाये रखें क्योंकि साइबर अपराधियों ने हर दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इजाद कर लेते हैं।


Advertisement