रायपुर। दंतेवाड़ा जिले से दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. बता दें कि बुधवार को यानी 26 अप्रैल को नक्सली हमले में पुलिस वैन ड्राइवर समेत 11 जवान शहीद हो गए थे. इसी हमले में राजू करतम और जगदीश कवासी नामक जवान शहीद हुए है. ये दोनों जिले के बड़े गडरा के रहने वाले थे।
चिता पर लेट गई पत्नी रेशमा
जानकारी के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच राजू करतम और जगदीश कवासी जवानों का अंतिम संस्कार एक साथ उनके गृह गांव बड़े गडरा में किया गया. वहीं करतम के अंतिम संस्कार के दौरान एक ऐसा मार्मिक तस्वीर देखने को मिला, जिससे सभी के आंखें नम हो गई. यह दृश्य ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बता दें कि राजू के अंतिम संस्कार के समय चिता पर लेटाया गया, इसी दौरान चिता पर उसकी पत्नी रेशमा भी लेट गई. वो रोते-बिलखते हुए कह रहीं थीं कि मुझे छोड़कर मत जाओ, अपने साथ ले चलो. वहां पर उपस्थित महिलाओं ने रेश्मा को पकड़ कर चिता से अलग हटाया और शांत कराया।