छत्तीसगढ़। शराब के नशे में आदमी क्या कर जाता है और उसे पता भी नहीं लगता। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सामने आया है जहां पर शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी ने एक के बाद एक तीन बार कुल्हाड़ी से पत्नी की […]
छत्तीसगढ़। शराब के नशे में आदमी क्या कर जाता है और उसे पता भी नहीं लगता। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सामने आया है जहां पर शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी ने एक के बाद एक तीन बार कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर वार किया। महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे भाई को भी युवक ने ब्लेड मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। मगर आरोपी पुलिस के गिरफ्त से ज्यादा देर बचा नहीं रह सका पुलिस ने उसे खोजकर गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करवां में सोमवार रात को बहुत ही दर्दनाक हत्या की वारदात हुई थी। 42 वर्ष का आरोपी जिसका नाम प्राणसाय राजवाड़े बताया जा रहा है वह सोमवार की रात शराब की नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घर पर अपनी 28 वर्ष की पत्नी लालोबाई से झगड़ा करना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुन प्राणसाय की मां प्रेमकुमारी ने दोनों के बीच का झगड़ा शांत कराया। इसके बाद प्राणसाय खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। काम खत्म करके पत्नी लालोबाई भी कमरे में पहुंची। जानकारी के मुताबिक जब लालोबाई संबंध बनाने से इंकार कर दिया तब आरोपी ने गुस्से में आकर निर्मम हत्या कर दी।
इधर परिवार को लालोबाई की चीख सुनाई दी। मां प्रेमाकुमारी और प्राणसाय का छोटा भाई अर्जुन ने कमरे में पहुंचकर देखा तो दिल दहल गया। प्राणसाया पत्नी पर कुल्हाडी से वार कर रहा था। उसने एक के बाद एक तीन बार कुल्हाड़ी अपनी पत्नी की गर्दन पर दे मारी। सिर धड़ से अलग हो गया और पत्नी लालोबाई की मौके पर ही मौत हो गई। जब भाई ने रोकने की कोशिश की, तो प्राणसाय ने उस पर भी ब्लेड से वार किया और उसे घायल करके घर से भाग निकला।
परिवार की जानकारी पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। परिवार ने पूरी बात पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस प्राणसाय की खोजबीन में जुट गई और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।