रायपुर। कांकेर जिले में शनिवार शाम को तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली विभाग की व्यवस्था चरमरा गई है. बता दें कि तेज आंधी आने के वजह से जिले में 249 बिजली के खंम्भें के साथ कई पेड़ और कच्चे घर गिर गए हैं. इसी वजह से प्रदेश में अधिकतर इलाकों में 24 घंटे से बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित है. वहीं कई गांवों में ब्लैक आउट है. हालांकि शहरी इलाकों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अन्य इलाकों के लिए विभागीय कर्मचारी काम में लगे हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बेमौसम बारिश होने के कारण कच्चे मकानों को बहुत क्षति हुआ है. वहीं गेहूंं की फसल के साथ सब्जी उत्पादकों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है।
सबसे अधिक कांकेर में टूटे है पोल
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक बनी द्रोणिका के वजह से शनिवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. बता दें कि तेज आंधी चलने के कारण बिजली के तार टूट गए. जबकि बिजली के पोल उखड़ कर गिर गए हैं. बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने के वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. कांकेर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 13 विद्युत पोल टूटे है जबकि शहर में दो बिजली पोल गिर गए है. इसी प्रकार सबसे अधिक कांकेर में 88, चारामा में 39, नरहरपुर में 34, भानुप्रतापपुर संभाग में 100 और पखांजूर में 18 बिजली पोल टूटे हैं, जिन्हें ठीक या बदला जा रहा है।