रायपुर। राजधानी रायपुर में स्कूल गाड़ी से मासूम के गिरने के बाद यातायात पुलिस हरकत में आई. विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचाने वाले स्कूली वैन (बस और ऑटो) पर ट्रैफिक पुलिस की अब नजर रह रही है. बता दें बच्ची के गिरने बाद पूरे रायपुर शहर में चेकिंग अभियान चलाकर जांच किया जा रहा है. यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना कि यह अभियान पूरे शहर में लगातार चलाया जाएगा। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन पर ट्रैफिक पुलिस शहर के अलग-अलग स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने वाले स्कूली वैन (बस और ऑटो) की विशेष चेकिंग कर रही है। स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन को लेकर यातायात पुलिस की नींद टूट गई है।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है, इसके साथ आगे भी ये लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऑटो में सुरक्षा के सुविधा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूली ऑटो वाहन की बीच-बीच में सरप्राइज चेकिंग किया जाएगा। चैकिंग के दौरान बिना लाइसेंस के स्कूली वाहन चलाने पर और सुरक्षा के सुविधा में कमी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस की नजर
स्कूली वैन (बस और ऑटो) में सुरक्षा के उपाय है या नहीं?
वाहन में क्षमता से ज्यादा विद्यार्थी तो परिवहन नहीं कर रहे हैं?
परिवहन विभाग से स्कूली वैन (बस और ऑटो) फिटनेस जांच में पास है या नहीं?
स्कूली वैन (बस और ऑटो) के संपूर्ण कागजात सही है कि नहीं?
वाहन ड्राइवर के पास वैद्य (valid license) लाइसेंस है या नहीं?
67 वाहनों पर जुर्माना
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूरे रायपुर शहर में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां पहले दिन ही 150 से ज्यादा स्कूली वैन (बस और ऑटो) का चेकिंग की गई. इसमें से 67 वाहनों में दस्वावेज में खामी मिली है. वहीं मोटरयान अधिनियम के तहत 67 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूली गई।
व्यवहार के बारे में जानकारी
ट्रैफिक पुलिस रायपुर शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को परिवहन कराने वाले परिजन स्कूली वैन (बस और ऑटो) ड्राइवर के बारे में पूरी जानकारी रखें। अगर उनके वाहन में किसी प्रकार की मैकेनिकल गड़बड़ी हो तो ठीक करवाने के लिए बोले। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर ऑटो ड्राइवर शराब का नशा करता है तो ऑटो बदलें। यह भी आवश्यक है कि स्कूली वैन चालक का आचरण बच्चों के प्रति कैसा है. अपने बच्चों से भी वाहन ड्राइवर के व्यवहार के बारे में जानकारी लेते रहे।