Saturday, November 9, 2024

Chhttisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 616 नये मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ में कोरोना का कहर जारी है. बता दें कि पिछले 24 घटें में 619 नये मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. राज्य में 24 घंटे में टोटल 6606 सैंपलों की जांच की गई है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.37 फीसदी पहुंच गई है. अप्रैल महीने में अबतक मरीजों की मौतों का आंकड़ा तेरह (13) हो गया है. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और सरगुजा में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं. बताया जा रहा है कि जांच में तेजी लाते हुए प्रतिदिन 10 हजार जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. एक ही दिन में भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रदेश के लोगों और स्वास्थ्य विभाग में चिंता देखी जा रही है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज

बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिक 83 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं, सूरजपुर से 20, बिलासपुर से 35, राजनांदगांव से 51, धमतरी से 31, कांकेर से 27, बेमेतरा से 26, सरगुजा से 50, कोंडागांव से 23, कोरिया से 21, दुर्ग से 39, महासमुंद से 18, बलौदाबाजार से 34, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही से 12, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से 11, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 10, गरियाबंद से 4, कोरबा से 21, बालोद से 16 , बीजापुर से 17, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर और बलरामपुर जिले से 5 -5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news