Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 27 नक्सलियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 27 नक्सलियों को किया ढेर

रायपुर। 21 मई 2025 यानी सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी वसवराजू भी शामिल रहा। इस ऑपरेशन में एक […]

Advertisement
Naxal
  • May 21, 2025 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

रायपुर। 21 मई 2025 यानी सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी वसवराजू भी शामिल रहा। इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है।

जवानों को दी कामयाबी की बधाई

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिस पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव इकाइयों की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया। सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार दिया है। मारे गए नक्सलियों में वसवराजू भी शामिल है, जिसकी संगठन की रणनीतिक योजना और संचालन में अहम भूमिका रहती है। वसवराजू पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस कार्रवाई की प्रशंसा की। साथ ही इस सफलता के लिए डिप्टी सीएम ने जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है। 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। अंतिम सर्च ऑपरेशन चल रहा है।”

मुख्यधारा से जुड़कर देश की सेवा करें

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर के इलाकों में DRG के जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया। यह बहुत बड़ी सफलता है। डेड बॉडी और हथियारों के बारे में जल्द सूचना दी जाएगी।” गृहमंत्री ने नक्सलियों से अपील की। गृहमंत्री ने कहा कि “नक्सलियों से कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है। अमित शाह ने बस्तर प्रवास के दौरान कहा कि मैं नक्सलियों से निवेदन करता हूं कि मुख्यधारा में लौटें और चर्चा करें। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी यही अपील की है। हथियार से कोई फल नहीं होता है। उन्हें मुख्यधारा में जुड़कर देश की सेवा करनी चाहिए।”

 

 


Advertisement