Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री का फैसला, आंगनबाड़ी में बांटी जाने वाली सामग्री की होगी जांच

महिला एवं बाल विकास मंत्री का फैसला, आंगनबाड़ी में बांटी जाने वाली सामग्री की होगी जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटी जाने वाली सामग्री को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आंगनबाड़ी में वितरित की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में खास जांच समिति का गठन किया है। यह समिति दुर्ग, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सरगुजा […]

Advertisement
material will be inspecte
  • May 19, 2025 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटी जाने वाली सामग्री को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आंगनबाड़ी में वितरित की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में खास जांच समिति का गठन किया है। यह समिति दुर्ग, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सरगुजा और जशपुर जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में जाएगी और सामग्रियों की जांच करेगी।

वैज्ञानिक स्तर पर होगी गुणवत्ता की जांच

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सामग्रियों की गुणवत्ता जांच के आदेश दिए हैं। सामग्री जांच को लेकर मिल रही शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। संज्ञान लेते हुए विभागीय सचिव शम्मी आबिदी को तत्काल जांच करने के आदेश दिए हैं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि “बच्चों और महिलाओं के पोषण से जुड़ी सामग्री की गुणवत्ता पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” समिति को भौतिक जांच और गुणवत्ता परीक्षण के साथ-साथ संदेहास्पद नमूनों को प्रयोगशाला में भेजकर वैज्ञानिक विश्लेषण कराने का भी आदेश दिया गया है। जांच समिति को 15 दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जिसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

समिति में ये लोग होंगे शामिल

संयुक्त संचालक और महिला एवं बाल विकास संचालनालय की अध्यक्ष
प्रबंध संचालक, CSIDC द्वारा नामित सदस्य
जीईसी रायपुर और प्राइवेट कंपनी के विशेषज्ञ सदस्य
जिल कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक संचालक


Advertisement