Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रायपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 12 घायल

रायपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 12 घायल

Raipur Balodabazar Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी , जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी हैं जबकि 12 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
chattisgarh news
  • May 12, 2025 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 hours ago

Raipur Balodabazar Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी , जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी हैं जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. यह सभी लोग बाना बनारसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं. इस बात की जानकारी रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने दी है.

हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों में से 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया, “चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बंसरी गांव गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस आ रहे थे. इस दौरान रायपुर-बलौदाबाजार रोड के पास हादसा हो गया. कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं. सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.

कैसे हुआ हादसा?

रायपुर पुलिस द्वारा मिली गयी जानकारी के अनुसार, चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. लौटते समय खरोरा थाना इलाके के सारागांव के पास ही उनके ट्रेलर की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में चार बच्च और 9 महिलाएं शामिल हैं.

रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12.00 बजे यह हादसे की सूचना मिली थी. विधायक ने इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद से तत्काल प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और घायलों को पास ही के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. 13 लोगों का निधन गया है. 11 से 12 लोग घायल हुए हैं. अगर उन्हें कोई आवश्यकता होगी तो तत्काल सहायता की जाएगी.


Advertisement