रायपुर। हैदराबाद से एक दलित के साथ बर्बरता का व्यवहार किया गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना 26 मार्च की है। यह मामला तब सामने आया जब घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के एक दलित युवक के साथ 6 लोगों ने […]
रायपुर। हैदराबाद से एक दलित के साथ बर्बरता का व्यवहार किया गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना 26 मार्च की है। यह मामला तब सामने आया जब घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के एक दलित युवक के साथ 6 लोगों ने मिलकर मारपीट की।
मारपीट के बाद उसके सारे कपड़े उतरवाए। इतना ही नहीं, उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद लोगों ने उसे उन सभी के पैर चाटने के लिए मजबूर किया। वायरल हुए वीडियो में आरोपी पीड़ित को पैरों से धक्के मारते और पीटते हुए नजर आ रहेहैं। इस दौरान पीड़िता के तन पर एक कपड़ा भी नहीं है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि सभी 6 आरोपी फरार चल रहे हैं। पेटबशीराबाद के एसआई महेश्वरी रेड्डी ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। जल्दी ही सभी आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब हुई जब पीड़ित एक दंपत्ति के बीच सुलह कराने के लिए गया था। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 13 अप्रैल को 6 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पीड़ित के मुताबिक वह अपने परिवार के एक दोस्त की बहन के पति से मुलाकात करने के लिए गया था। उसने बताया कि बोवेनपल्ली की रहने वाली विनीता ने अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। बाद में उसने अपना मन बदल लिया और कहा कि मेरे पति को उस कागज पर हस्ताक्षर न करने के लिए राजी कर दो।
पीड़ित ने आगे बताया कि जब उसने दोस्त की बहन के पति को समझाने की कोशिश की तो उसने अपने 5-6 दोस्तों को बुलाया। सभी लोग आकर युवक को बुरी तरह से पीटने लगे। युवक ने बताया कि पहले उन लोगों ने मुझे नंगा कर दिया, जिसका वीडियो फोन में रिकॉर्ड किया। फिर मुझे जातिगत गालियां दीं और पैर चाटने को कहा।