रायपुर। आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान हाई स्कोरिंग मैचेज के लिए प्रसिद्ध है। गुजरात और पंजाब के लिए यहां खेले गए मैच में इसकी दीवानगी भी देखने को मिली। दोनों टीमों […]
रायपुर। आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान हाई स्कोरिंग मैचेज के लिए प्रसिद्ध है। गुजरात और पंजाब के लिए यहां खेले गए मैच में इसकी दीवानगी भी देखने को मिली।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम भी इसके काफी करीब तक पहुंच गई थी। आज के मैच में भी अहमदाबाद की पिच पर बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। इसकी वजह है कि दोनों टीमों में शानदार बल्लेबाजी की जाएगी। दोनों ही टीमों में अच्छे बल्लेबाज है। अगर बात करें मौसम की तो आज अहमदाबाद में थोड़ी गर्मी हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। हालांकि मैच के दौरान इसमें गिरावट की भी उम्मीद है।
हवा की रफ्तार 10 से 15 किमी प्रति घंटे तो ह्यूमिडिटी का स्तर 18 फीसदी तक रह सकता है। फिलहाल बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन ओस पिच पर अपना खेल दिखा सकती है। जानकारी के मुताबिक दूसरी पारी में ओस का असर पिच पर दिखाई दे सकता है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। बता दें कि पहले मैच में भी गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी।
अहमदाबाद में अब तक कुल आठ मैच खेले गए हैं। इनमें से छह मैच दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस पिच के मिजाज को देखते हुए एक बार फिर से हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। इस मैदान में 220 से 230 रन का स्कोर सामान्य माना जाता है। ऐसे में अक्सर कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हैं, क्योंकि बाद में यहां बल्लेबाजी आसान हो जाती है। वहीं, पहली पारी में पिच पर उछाल से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।