Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चेपॉक स्टेडियम में किसका होगा कब्जा, गेंदबाज करेंगे राज या बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला

चेपॉक स्टेडियम में किसका होगा कब्जा, गेंदबाज करेंगे राज या बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला

रायपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ती है तो सबकी नजरे उनके मैच पर टिकेंगी। 17 साल का इंतजार खत्म होने पर होगी। 17 साल पहले आरसीबी ने सीएसके को उसके घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हराया था। यह बात 2008 में टूर्नामेंट के पहले […]

Advertisement
csk vs rcb match pitch report
  • March 28, 2025 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 days ago

रायपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ती है तो सबकी नजरे उनके मैच पर टिकेंगी। 17 साल का इंतजार खत्म होने पर होगी। 17 साल पहले आरसीबी ने सीएसके को उसके घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हराया था। यह बात 2008 में टूर्नामेंट के पहले सीजन की बात है।

स्टेडियम गेंदबाजों के लिए बेहतर

आरसीबी की मौजूदा टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही उस मैच का हिस्सा थे और अब वह दूसरी बार सुपर किंग्स के किले को भेदना चाहेंगे। इस मैदान का नाम चेपॉक स्टेडियम भी है।
आईपीएल में अब लगभग सभी मैदानों पर रनों की बरसात होती है। हालांकि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम के साथ ऐसा नहीं है। यह मैदान गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ यहां रन बनाना आसान नहीं होता। चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हैं, जो दो अनुभवी स्पिनर हैं।

पिछले मैच में तिकड़ी का कमाल

इसके अलावा सीएसके के पास नूर अहमद भी है जो एक बेहतरीन चाइनामैन गेंदबाज है। इस तिकड़ी ने कुछ दिन पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उनके पास स्पिन अटैक में क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा हैं। क्रुणाल ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ तीन विकेट चटकाए। जिसके बाद वह प्लेयर ऑफ द मैच के विनर बने। सुयश शर्मा ने भी आंद्रे रसेल को बोल्ड किया था।

टीम स्वप्निल को उतार सकती है

स्पिन गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच की वजह से आरसीबी इस मैच में स्वप्निल सिंह को भी उतार सकती है। आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को सुपर किंग्स के तीन आयामी स्पिन आक्रमण के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक होने की जगह चालाक होना होगा। कोहली को उनका नेतृत्व करना होगा। स्पिन का सामना करना हमेशा से कोहली की बल्लेबाजी का मजबूत पक्ष नहीं रहा है, लेकिन पिछले दो सालों में उन्होंने इस विभाग में काफी सुधार दिखाया है।

कोहनी को दिखानी होगी अपनी विशेषता

इस बदलाव का मुख्य कारण है स्पिनरों के खिलाफ अधिक स्वीप। स्लॉग स्वीप खेलने की उनकी इच्छा है और कोहली को शुक्रवार शाम को होने वाले मैच में अपनी सारी विशेषज्ञता दिखानी होगी।

Tags

CSK vs RCB

Advertisement