रायपुर। छत्तीसगढ़ के साहू संघ, शहर के साहू संघ और संत माता कर्मा आश्रम समिति में माता कर्मा की 1009वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यह आयोजन कर्माधाम, संतोषी नगर में सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। इस कार्यक्रम की हजारों की संख्या में भक्त इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तय मुख्यमंत्री […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के साहू संघ, शहर के साहू संघ और संत माता कर्मा आश्रम समिति में माता कर्मा की 1009वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यह आयोजन कर्माधाम, संतोषी नगर में सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। इस कार्यक्रम की हजारों की संख्या में भक्त इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। माता कर्मा जयंती के अवसर पर आज सुबह 10:50 बजे वे रायपुर के कृष्ण नगर कर्माधाम पहुंचकर डाक टिकट विमोचन समारोह का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद 11:35 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जशपुर के लिए रवाना होंगे। जशपुर के कुनकुरी में वे शिव महापुराण कथा का श्रवण करेंगे, वहीं मयाली नेचर कैंप में पहुंचकर एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करेंगे।
साहू समाज के वरिष्ठ जनों और संतों के प्रवचन के साथ समाज की एकता और विकास को लेकर भी चर्चा की जाएगी। आयोजकों ने लोगों से अधिक बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। RTE के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस साल प्रदेश के 6,744 निजी स्कूलों में कुल 50,413 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। वहीं 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेंगे। 1 और 2 मई को लॉटरी के जरिए सीटों का आवंटन किया जाएगा। 5 से 30 मई तक छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। यदि सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरे चरण में भी आवेदन मांगे जाएंगे। इच्छुक अभिभावक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन देवांगन बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे आज शाम 6:50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री देवांगन छत्तीसगढ़ के आईटी सेक्टर में निवेश के लिए उद्योगपतियों से आग्रह करेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में मुंबई में हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 6,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। बेंगलुरु के इस आयोजन से भी राज्य को बड़े निवेश की उम्मीद है।