Advertisement
  • होम
  • टेक
  • साइलेंट मोड पर भी बजेगी रिंग, नहीं होगी गर्लफ्रेंड की कोई कॉल मिस

साइलेंट मोड पर भी बजेगी रिंग, नहीं होगी गर्लफ्रेंड की कोई कॉल मिस

रायपुर। कई लोग सोते टाइम या ऑफिस टाइमिंग में अपना फोन साइलेंट रखते हैं। जिसके कारण कई जरूरी कॉल मिस हो जाती है। कई बार फोन साइलेंट पर रखना लड़ाई का कारण बन जाता है। ऐसे में अगर चाहते हैं कि आपकी लड़ाई न हो तो इसके लिए तुरंत अपने फोन की सेटिंग चेंज कर […]

Advertisement
phone will ring
  • March 17, 2025 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

रायपुर। कई लोग सोते टाइम या ऑफिस टाइमिंग में अपना फोन साइलेंट रखते हैं। जिसके कारण कई जरूरी कॉल मिस हो जाती है। कई बार फोन साइलेंट पर रखना लड़ाई का कारण बन जाता है। ऐसे में अगर चाहते हैं कि आपकी लड़ाई न हो तो इसके लिए तुरंत अपने फोन की सेटिंग चेंज कर लें। इस सेटिंग को करने के बाद आपकी कोई भी जरूरी कॉल मिस नहीं होगी।

सेटिंग के बाद मिस नहीं होगी कॉल

इस सेटिंग के बाद आप किसी से भी कॉल पर बात कर सकते हैं। इसके लिए बस फोन में सेव्ड कॉन्टैक्ट नंबर पर कुछ सेटिंग करनी होगी। इसके बाद फोन साइलेंट मोड पर होने के बाद भी जरूरी कॉल्स पर आपका फोन बजेगा। आपकी इमरजेंसी कॉल कभी भी मिस न हो, इसके लिए आप उनके नंबर पर इमरजेंसी बायपास सेटिंग कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इमरजेंसी बायपास सेटिंग क्या होती है, इसे फोन में लगाया जा सकेगा? इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको देंगे।

इस तरह करें फीचर को इनेबल

आपको यह सेटिंग केवल ऐपल के आईफोन में मिलेगी। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको थर्ड पार्टी ऐप्लीकशन इंस्टॉल करनी होगी। इमरजेंसी बायपास की सेटिंग के लिए अपने फोन में सेव्ड कॉन्टेक्ट पर जाना होगा। कॉन्टैक्ट लिस्ट में एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। एडिट के ऑप्शन पर जाने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा। यहां पर रिंग टोन के ऑप्शन क्लिक करना होगा।

सिलेक्टेड नबंर पर बजेगी रिंगटॉन

इसके बाद इमरजेंसी बायपास के ऑप्शन पर जाना होगा। ये ऑटोमैटिकली डिसेबल होता है इसे आपको टर्न ऑन करना होगा। डन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस सेटिंग के बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर होने के बाद भी सिलेक्टेड नंबर की कॉल आनी शुरू हो जाएगी। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल केवल आईफोन वाले ही कर सकते हैं।


Advertisement