रायपुर। फोन की दीवानगी लोगों के सिर पर ऐसे चढ़ चुकी है कि लोगों को कुछ महीने पहले खरीदा हुआ फोन भी पुराने लगने लगता है। इसका कारण यह है कि कंपनियां लोगों के लिए एडवांस फीचर्स वाले नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में स्मार्टफोन्स की धूम मची हुई […]
रायपुर। फोन की दीवानगी लोगों के सिर पर ऐसे चढ़ चुकी है कि लोगों को कुछ महीने पहले खरीदा हुआ फोन भी पुराने लगने लगता है। इसका कारण यह है कि कंपनियां लोगों के लिए एडवांस फीचर्स वाले नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में स्मार्टफोन्स की धूम मची हुई है।
2024-2025 के शुरुआती 11 महीनों में ही इंडिया से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट का आंकड़ा 1.75 लाख करोड़ (लगभग 21 अरब डॉलर) के पार पहुंच गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जो अनुमान लगाया था, ये आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुमान लगाया था कि एक्सपोर्ट का आंकड़ा 20 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं केवल 11 महीने में ही आंकड़ा 21 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक, ये आंकड़ा पिछले साल के शुरुआती 11 महीने की तुलना में 54 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत से निर्यात होने वाले डिवाइस में ऐपल का सबसे अहम योगदान है। ऐपल वेंडर्स द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐपल का निर्यात 1.25 लाख करोड़ पहुंच चुका है। इस दौरान निर्यात में आईफोन का योगदान 70 फीसदी रहा। इससे एक बात साफ है कि न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी ऐपल का क्रेज बहुत ज्यादा है।
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ऐपल अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर डिवाइस तैयार करता है जो लोगों को खूब पसंद आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूरोप और अमेरिका, ये दो ऐसे देश हैं जहां इस वक्त भारत से सबसे ज्यादा फोन निर्यात होते है। ऐसी संभावना है कि भारत से निर्यात होने वाले 50 से 55 फीसदी फोन अमेरिका जाते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा निर्यात होने वाले फोन में आईफोन हैं।
अनुमान है कि कुल निर्यात में ऐपल वेंडर्स फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियां 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती हैं। बाकी का निर्यात सैमसंग के अतिरिक्त भारतीय ब्रैंड्स मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट कर रहे हैं।