रायपुर। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। तकनीकी सेवा आयोग ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है। आप भर्ती तकनीकी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर चेक कर सकते है और आवेदन कर सकते है। इन पदों पर निकली भर्ती इस भर्ती के लिए उम्मीदवार […]
रायपुर। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। तकनीकी सेवा आयोग ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है। आप भर्ती तकनीकी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर चेक कर सकते है और आवेदन कर सकते है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आखिरी तारीख यानी 8 अप्रैल 2025 से पहले आवेदन करना होगा । अभ्यर्थी जिस भर्ती के लिए फॉर्म भर रहे हैं, उसके लिए उन्हें संबंधित भर्ती के लिंक पर जाकरआवेदन करना होगा। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने यह रिक्तियां स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य के सरकारी अस्पतालों के लिए जारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, ड्रेसर के 3326, डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल मिलाकर 7274 पदों पर बहाली की जाएगी।
फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के सभी पार्ट I,IIऔर III में उत्तीर्णता एंव प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी को बिहार फार्मेसी काउंसिल से रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है। सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के लिए एमसीआई एनएमसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस स्नातक की योग्यता होनी चाहिए।
ड्रेसर के लिए मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के साथ संघ या बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सीएमडी सर्टिफिकेट होना जरूरी है। डेंटिस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय से भारतीय दन्त चिकित्सा परिषद का प्रमाण पत्र प्राप्त हो , साथ ही बीडीएस स्नातक की डिग्री या समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन से देख सकते है।