Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटके
  • वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट पसंद ना आने पर कूड़े में फेंकी करोड़ों की कार

वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट पसंद ना आने पर कूड़े में फेंकी करोड़ों की कार

रायपुर। लोग प्यार में इस कदर डूब जाते है कि वह अपनी पत्नी या प्रेमिका के आगे कुछ नहीं देखते। वह पैसों की कदर ना करते हुए केवल उसकी खुशी देखते है। ऐसा ही एक मामला रूस से सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक लग्जरी कार […]

Advertisement
Car thrown in garbage
  • March 1, 2025 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

रायपुर। लोग प्यार में इस कदर डूब जाते है कि वह अपनी पत्नी या प्रेमिका के आगे कुछ नहीं देखते। वह पैसों की कदर ना करते हुए केवल उसकी खुशी देखते है। ऐसा ही एक मामला रूस से सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक लग्जरी कार गिफ्ट की। पत्नी को पति का दिया हुआ तोहफा पसंद नहीं आया।

गिफ्ट में दी थी लग्जरी पोर्श कार

जिस वजह से उसने यह लग्जरी तोहफा लेने से मना कर दिया। गुस्से में आकर पति ने उसी कार को कूड़े में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार यह मामला रूस की राजधानी मास्को के मितिश्ची से सामने आया है। जहां एक पति ने पति के साथ हुए विवाद के बाद रिश्ते को ठीक करने के लिए एक कार गिफ्ट में दी थी। यह कार लग्जरी पोर्श मकैन थी जिसकी कीमत एक करोड़ से की ज्यादा है। लेकिन पत्नी ने प्यार की बजाय इसे अपना अपमान माना और कार लेने से मना कर दिया। जिस पर पति को बहुत गुस्सा आया।

कार की तस्वीरे हो रही वायरल

पति ने इस बेशकीमती तोहफे को कूड़े के ढ़ेर में फेंक दिया। गौर करने वाली बात है कि यह कार कूड़ेदान में 12 दिनों तक पड़ी रही। इसे लेने के लिए कोई नहीं आया। रिपोर्ट्स की मानें तो कार पर अभी तक लाल रंग का रिबन भी लगा हुआ है, लेकिन अभी तक पति या पत्नी में से इसे कोई भी लेने नहीं आया। दरअसल, कूड़ेदान में पड़ी इस कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर इस कार की तस्वीरें पोस्ट की गई है। जहां ये भी बताया गया है कि, ‘एक रूसी व्यक्ति ने लग्जरी पोर्श मकैन कार को कूड़ेदान में फेंक दिया।

गिफ्ट लेने से किया मना

वैलेंटाइन डे पर उसकी पत्नी ने इसे लेने से मना कर दिया था’। अब इस पोस्ट पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘मैं इस बात से इंप्रेस हूं कि एक अकेले आदमी ने कार को कूड़ेदान में फेंक दिया, साथ ही मुझे उस आदमी के लिए भी बुरा लगता है, जिसे किसी ऐसे व्यक्ति ने अस्वीकार कर दिया। उसकी पत्नी वास्तव में उसका सम्मान नहीं करती थी और न ही उससे प्यार करती थी’।

यूजर ने लिखा कलर पसंद नहीं आया

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि उसे अपनी पत्नी को फेंक देना चाहिए था’, तीसरा यूजर लिखता है, शायद महिला को रंग पसंद नहीं आया होगा, या वह इसके बजाय जापरोजेट्स कार चाहती थी’। अब लोग इस सीरियस पोस्ट पर अजीबो-गरीब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं।

Tags

Car thrown

Advertisement