Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ की जेल में कैदियों ने किया पवित्र स्नान, आध्यात्मिकता बढ़ावा देना का प्रयास

छत्तीसगढ़ की जेल में कैदियों ने किया पवित्र स्नान, आध्यात्मिकता बढ़ावा देना का प्रयास

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने महाकुंभ से लाए गए पानी में पवित्र स्नान का आयोजन किया गया। महाकुंभ से लाए गंगाजल में कैदियों ने सामूहिक स्नान किया। इस खास अवसर पर राज्य के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदियों ने महाकुंभ से लाए जल में पवित्र […]

Advertisement
jail took holy bath
  • February 25, 2025 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने महाकुंभ से लाए गए पानी में पवित्र स्नान का आयोजन किया गया। महाकुंभ से लाए गंगाजल में कैदियों ने सामूहिक स्नान किया। इस खास अवसर पर राज्य के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदियों ने महाकुंभ से लाए जल में पवित्र स्नान किया।

कैदियों को शुद्धि को अवसर देना

इस सामूहिक स्नान का आयोजित कराने का मकसद उन्हें आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर देना था। यह गंगाजल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में महाकुंभ से लेकर आए थे। ताकि कैदी अपनी आध्यात्मिक शुद्धि कर सके। कैदियों ने इस स्नान के जरिए मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की। इस आयोजन को लेकर जेल प्रशासन ने खास व्यवस्था की थी। कैदियों के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कैदियों को गंगा स्नान करवाया जाएगा।

कैदियों के मन में भी स्नान की इच्छा

हर व्यक्ति में अच्छे संस्कार संस्कृति जरूरी है। 144 साल बाद महाकुंभ का मेला लगा है। कैदियों को भी इच्छा होती होगी, इसलिए स्नान का आयोजन किया गया। अंबिकापुर के रास्ते बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर की जेल में गंगाजल स्नान के लिए भिजवाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जेलों में जितने कैदी हैं, वे महाकुंभ नहीं जा सकते हैं, लेकिन स्नान तो कर ही सकते हैं। मन में भी महाकुंभ स्नान करने की इच्छा है, ऐसे में वहां से गंगा जल लाकर कैदियों का सामूहिक गंगा स्नान कराया जाएगा।

कैदियों को इस अवसर से जोड़ा जाए

5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में 25 फरवरी को गंगा जल से सामूहिक स्नान करवाया जाएगा। गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि “संस्कार हमारी संस्कृति से जुड़े हैं और यह हमारी परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा है। समाज में सुधार और पुनर्वास की भावना के तहत यह फैसला लिया गया है, जिससे कैदियों में आत्मशुद्धि और नैतिकता के भाव उत्पन्न होगा। महाकुंभ का लाभ उठाने का अधिकार हर व्यक्ति का होता है। इसी सोच के तहत जेलों में बंद कैदियों को भी इस आध्यात्मिक अवसर से जोड़ा जा रहा है।

Tags

holy bath

Advertisement