Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Breaking News: बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पैमाने पर तीव्रता 5.1 मापी गई

Breaking News: बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पैमाने पर तीव्रता 5.1 मापी गई

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.1 रिएक्टर रही। भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए है। इस आपदा से किसी तरह की कोई जान-माल हानि की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक बंगाल की […]

Advertisement
Earthquake tremors
  • February 25, 2025 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.1 रिएक्टर रही। भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए है। इस आपदा से किसी तरह की कोई जान-माल हानि की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया।

केंद्र सतह के काफी नीचे

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इसके झटके राज्य के कई इलाकों में महसूस किए गए। जिससे लोगों में डर का माहौल है। कई इलाकों में लोग डर के मारे भाग निकल आए। सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर लोग नींद से जगे हुए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई में था। जानकारों के मुताबिक भूकंप का केंद्र सतह से काफी नीचे होने पर इसका प्रभाव कम होता है।

दिल्ली में आया था भूकंप

वहीं, भूकंप का केंद्र अगर सतह से 5 से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा तो इसके प्रभाव से ज्यादा नुकसान होने का खतरा होगा। हालांकि यह भूकंप की तीव्रता पर भी निर्भर करता है। बता दें कि 17 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में भूकंप की कंपन महसूस की गई थी। रिक्टर पैमाने पर दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था। अचानक आए भूकंप झटकों के चलते लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।


Advertisement