रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का पाचवां सत्र 24 फरवरी, सोमवार से शुरू हो गया। यह सत्र 21 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से हुई। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद सत्र की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का पाचवां सत्र 24 फरवरी, सोमवार से शुरू हो गया। यह सत्र 21 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से हुई। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद सत्र की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस साल का बजट भी जनकल्याणकारी और सर्व समावेशी होगा। अब राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा 27 फरवरी को होगी। तीन मार्च 2025 की दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट प्रस्तुत किया। पहले दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट को प्रस्तुत करेंगे।
तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा 25 फरवरी को होगी। बजट सत्र के पहले दिन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का जिक्र किया गया। इस बीच, विपक्ष ने सरकार की घेरने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें कानून व्यवस्था से लेकर महतारी वंदन योजना,चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग और पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी समेत कई विभिन्न मुद्दे शामिल हैं। इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत के बंगले में आयोजित की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मीडिया को बताया कि सत्ता पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से अभी तक प्राप्त प्रश्नों की कुल 2,367 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं,जिनमें से तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1,220 और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1,147 है। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 122 सूचनायें प्राप्त हुई है। नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना, अशासकीय संकल्प की कुल 18 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।