Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘You Idiot…’, सुनीता विलियम्स की घर वापसी पर आगबबूला हुए एलन मस्क

‘You Idiot…’, सुनीता विलियम्स की घर वापसी पर आगबबूला हुए एलन मस्क

रायपुर: पद संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने की जिम्मेदारी मस्क को दी थी. उन्होंने मस्क से कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द धरती पर वापस लाया जाना चाहिए. करीब आठ महीने से अंतरिक्ष में फंसे भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री […]

Advertisement
  • February 21, 2025 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

रायपुर: पद संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने की जिम्मेदारी मस्क को दी थी. उन्होंने मस्क से कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द धरती पर वापस लाया जाना चाहिए. करीब आठ महीने से अंतरिक्ष में फंसे भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी को लेकर एलन मस्क और डेनिश अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेन्सन के बीच तीखी बहस हुई।

एंड्रियास ने किया खंडन

बता दें किडेनिस अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास ने एलन मस्क के इस दावे का खंडन किया है कि बाइडेन सरकार ने जानबूझकर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में छोड़ा था। एंड्रियास ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा कि ये कितना झूठ है. और ये बात वो शख्स भी कह रहा है जो मुख्यधारा मीडिया में ईमानदारी की कमी का ढोल पीटता है. आपको बता दें, सुनीता विलियम्स 2024 में 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गईं थीं. उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण वह वहीं फंस गईं.

मस्क ने किया पलटवार

इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए मस्क भड़क गए. उन्होंने कहा कि तुम पूरी तरह से सतिया हो गई हो. स्पेसएक्स उन्हें कई महीने पहले वापस ला सकता था। मैंने सीधे बाइडन सरकार को भी इसकी पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।’ राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं होने दिया गया, बेवकूफ.

ट्रंप ने दी थी जिम्मेदारी

बता दें कि पद संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने मस्क से कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द धरती पर वापस लाया जाना चाहिए. हालांकि ट्रंप के बयान के बाद नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

 

 

 

 


Advertisement