Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Champions Trophy: अफगानिस्तान की पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री, आज साउथ अफ्रीका से है आमने-सामने का मुकाबला

Champions Trophy: अफगानिस्तान की पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री, आज साउथ अफ्रीका से है आमने-सामने का मुकाबला

रायपुर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है। चैंपियंस ट्रॉफी का यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पिच को बल्लेबाजी के लिए काफी सही बताया […]

Advertisement
  • February 21, 2025 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

रायपुर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है। चैंपियंस ट्रॉफी का यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पिच को बल्लेबाजी के लिए काफी सही बताया गया है. पिछले कुछ मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां औसत स्कोर 270-300 रहा है. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.

अब तक का रिकॉर्ड

कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 320 रन बनाए और पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद पुरानी होने पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 5 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इन 5 मुकाबलों में तीन बार अफ्रीकी टीम और दो बार अफगानी टीम जीती है. आपको यह भी बता दें कि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 3 मुकाबलों में से दो बार अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है. साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडन मार्करम, रासी वैन डेर दुसें, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरैज शम्सी।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद मलिक।

 


Advertisement