Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 की जबरदस्त डील, अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 की जबरदस्त डील, अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध

रायपुर। एपल का iPhone 16 फ्लिपकार्ट पर अपनी अब तक की सबसे बेहतर डील लेकर आ गया है। फ्लिपकार्ट पर आइफोन अपनी सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। वैलेंटाइन डे सेल के दौरान, ग्राहक कई फोन्स पर शानदार डील्स पा सकते हैं। iPhone 16 Plus की डील उनमें से एक है। आइफोन कम कीमत पर […]

Advertisement
iPhone 16
  • February 13, 2025 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

रायपुर। एपल का iPhone 16 फ्लिपकार्ट पर अपनी अब तक की सबसे बेहतर डील लेकर आ गया है। फ्लिपकार्ट पर आइफोन अपनी सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। वैलेंटाइन डे सेल के दौरान, ग्राहक कई फोन्स पर शानदार डील्स पा सकते हैं। iPhone 16 Plus की डील उनमें से एक है।

आइफोन कम कीमत पर उपलब्ध

इंडिया में iPhone 16 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल इस कीमत को 74,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। अगर आप वास्तव में एपल इंटेलिजेंस सपोर्ट और 48MP फ्यूजन कैमरा वाला लेटेस्ट iPhone खरीदने के इच्छा रखते हैं, तो आइए जानते हैं इस पूरी डील के बारे में। सेल के दौरान iPhone 16 Plus फ्लिपकार्ट पर लगभग 11,000 रुपये की छूट के साथ 78,999 रुपये में मिल रहा है। ग्राहक अपने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आइफोन पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे कुल कीमत 74,000 रुपये से कम हो जाएगी।

नो कास्ट ईएमआई पर मौजूद

अगर आपके पास कोई पुराना डिवाइस है जिसे आप iPhone 16 Plus के बदले एक्सचेंज करना चाहते है तो आप एडिशनल 7,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, ये ऑफर चुनिंदा मॉडल्स पर ही उपलब्ध होंगे। साथ ही मैक्जिमम एक्सचेंज डिस्काउंट पाने के लिए पुराने फोन का अच्छे कंडीशन में भी होना जरूरी है। iPhone 16 Plus खरीदार अपने ICICI, SBI, एक्सिस या HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 12,333 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI पा सकते हैं।

प्लैबैक का भी ऑफर मिलेगा

आपको बता दें कि ये ऑफर्स 128GB स्टोरेज के लिए है। ये डिवाइस 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED पैनल के साथ मिलता है। ये फोन A18 प्रोसेसर पर चलता है और iOS 18.3 अपडेट के साथ उपलब्ध सभी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है। ये डिवाइस IP68-सर्टिफाइड है और इसमें एल्युमिनियम फ्रेम है। एपल के मुताबिक, डिवाइस 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक भी ऑफर करता है।

कैमरा कंट्रोल डिवाइस फीचर

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी शूटर मिलता है। डिवाइस 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कैमरा कंट्रोल्स डिवाइस के साइड का भी फीचर है, जिससे फोटोग्राफी बहुत आसान हो जाता है।

Tags

iPhone 16

Advertisement