Saturday, February 1, 2025

बजट पेश करने पर पीएम मोदी ने की निर्मला सीतारमण की तारीफ, कहा बजट बहुत अच्छा है

रायपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानी आज सदन में बजट 2025 पेश किया। इसमें किसानों और मिडिल क्लास लोगों के लिए कई तरह को घोषणाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा, ‘हर कोई वित्त मंत्री की प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है।’

बजट न्यूक्लियर एनर्जी को सुनिश्चित करेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला है। ये बजट कन्जम्प्शन और इन्वेस्टमेंट को बढ़ाएगा। मैं वित्त मंत्री और उनकी टीम को पीपुल्स का बजट बनाने के लिए बधाई देता हूं। आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन बजट इससे उलटा है। इसमें ये जिक्र है कि देश के लोगों की जेब कैसे भरेगी। बजट आने वाले समय में सिविल न्यूक्लियर एनर्जी के योगदान सुनिश्चित करेगा।

100 जिलों में सिंचाई का विकास होगा

भारत में बड़े शिप के निर्माण को प्रोत्साहन दिया जाएगा। ये सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। देश में टूरिज्म के लिए बहुत सारी संभावनाएं हैं। बजट से टूरिज्म को मजबूती मिलेगी। ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत ​के मिशन को ड्राइव करने वाला है। ये बजट फोर्स मल्टिप्लॉयर है। बजट में किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है। 100 जिलों में सिंचाई और इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट होगा।

12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री

बजट में 12 लाख तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है। इसका सबसे बड़ा फायदा हमारे मिडिल क्लास, नौकरीपेशा लोगों को होगा। उन्हें अपनी कमाई का हिस्सा अब टैक्स के रूप में नहीं देना होगा। बजट में मैन्युफेक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस है। इस बजट से MSME, छोटे उद्योगों को मजबूती मिलेगी। फुटवियर, चमड़ा, खिलौने इंडस्ट्री को खास समर्थन दिया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news