Wednesday, January 15, 2025

साय सरकार का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर बनाएगी भवन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश सरकार चंद्राकर के नाम पर पत्रकार भवन बनाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है, साथ ही उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

सेप्टिक टैंक में मिला था चंद्राकर का शव

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आरोपी ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला था। मुकेश चंद्राकर का शव टैंक में छिपाकर उसके ऊपर कंक्रीट बिछा दिया गया था। पुलिस को जेसीबी से टैंक को तोड़ना पड़ा और फिर पत्रकार का शव बरामद हुआ। मुकेश चंद्राकर के साथी पत्रकारों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने योजनाबद्ध तरीके से इस हत्या को अंजाम दिया है। अन्य पत्रकारों के दबाव में आकर ही पुलिस ने कार्रवाई की, जब मुकेश का शव बरामद हुआ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले थे। आशंका है कि उनकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी अन्य धारदार हथियार से की गई थी। मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया था। एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बीच प्रतिद्वंद्विता एक सड़क परियोजना को लेकर शुरू हुई थी जिसका ठेका सुरेश के पास था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news