Wednesday, January 15, 2025

बीजापुर में मुठभेड़ जारी, 3 नक्सली ढेर, इस साल में 12 नक्सली मारे गए

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज रविवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर के मदीद थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों की संयुक्त टीम के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने बताया कि रविवार को जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे। इस दौरान मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

इस साल में अब तक 12 नक्सली ढ़ेर

इस साल की शुरुआत से ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। इससे पहले छह जनवरी को लगातार तीन दिनों तक जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ की सीमा पर स्थित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में दो महिला नक्सलियों समेत पांच लोगों को मार गिराया था।

3 जनवरी को तीन नक्सली ढ़ेर

3 जनवरी को गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। इसी साल 9 जनवरी को भी सुरक्षा बलों ने सुकमा में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। हालांकि इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर जिले में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटों में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। वहीं 6 जनवरी को बीजापुर में ही नक्सलियों ने जवानों की गाड़ियों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news