Wednesday, December 18, 2024

कांकेर में नक्सली हमला, बीएसएफ जवान घायल, अमित शाह के दौरे से पहले दहशत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज रविवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भी प्रस्तावित है।

साढ़े नौ बजे हुआ विस्फोट

कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े नौ बजे पानीडोबिर कैंप के पास हेतारकासा गांव की सड़क पर हुआ, जहां सुरक्षा कर्मियों की एक टीम इलाके में नियंत्रण अभियान पर थी।

आईईडी निष्क्रिय के दौरान विस्फोट

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बीएसएफ की टीम को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी का पता चला. उन्होंने बताया कि जब आईईडी को निष्क्रिय किया जा रहा था तो उसमें विस्फोट हो गया, जिससे बीएसएफ जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं। एसपी ने बताया कि घायल जवान को शुरुआती इलाज दिया गया और आगे के इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है.

गृहमंत्री का दो दिवसीय दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे रायपुर पहुंच चुके हैं। वे रायपुर और बस्तर जिले के आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news