रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए हैं, जबकि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
दो जवान घायल
इस घटना की जानकारी देते हुए बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया है कि इस घटना में फायरिंग के दौरान एक नक्सली मारा गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.