Thursday, November 28, 2024

Fire: जगदलपुर की मेन मार्केट में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां जिले के आड़ावाल इलाके के बाजार में एक फैंसी दुकान के पीछे कचरे के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग फैंसी दुकान और उससे सटी दुकान की छतों तक जा पहुंची। आग की भयानक लपटों और धुएं गुबार को देखकर लोग भागकर मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना पुलिस को दी

आग की घटना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बड़ी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है।

सारा सामान सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक फैंसी दुकान के पीछे सूखे कचरों को ढेर था, जिसमें अचानक ही आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे फैंसी दुकान की छप पर पहुंची गई। यह आग तेजी से फैंसी स्टोर की छतों तक फैल गई। वहीं दुकानदारों की सूचना पर दमकल और SDRFकी टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी तरह जनहानि या मालहानि नहीं हुई। वहीं फैंसी स्टोर में रखा सारा समान भी सुरक्षित हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news