Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Kidnapping: युवक का अपहरण कर की रुपयों की मांग, केस दर्ज

Kidnapping: युवक का अपहरण कर की रुपयों की मांग, केस दर्ज

रायपुर। मनेंद्रगढ़ जिले के झगराखांड थाना के अंतर्गत छिपछिपी के निवासी मनोज कुमार मजदूरी करते है और अपने परिवार का पेट पालते है। वे 6 महीने से सिरगिट्टी में भार्गव डॉक्टर के घर पर रहकर उनकी देख-रेख करते हैं। सोमवार 11 नवंबर को वे सामान लेने के लिए अपने गांव गए थे। वहां से 13 […]

Advertisement
Kidnapping
  • November 16, 2024 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रायपुर। मनेंद्रगढ़ जिले के झगराखांड थाना के अंतर्गत छिपछिपी के निवासी मनोज कुमार मजदूरी करते है और अपने परिवार का पेट पालते है। वे 6 महीने से सिरगिट्टी में भार्गव डॉक्टर के घर पर रहकर उनकी देख-रेख करते हैं। सोमवार 11 नवंबर को वे सामान लेने के लिए अपने गांव गए थे। वहां से 13 नवंबर की रात को ट्रेन से बिलासपुर आए।

ऑनलाइन रुपए मंगाने को कहा

14 नवंबर की सुबह 4 बजे वे ट्रेन से उतरकर पैदल ही सिरगिट्टी जा रहे थे। बंगलायार्ड के पास पीछे से 2 बाइक सवार उसके पास आए। बाइक सवारों ने मनोज से रुकने को कहा। वे घबरा गए और तेज चलने लगे। इस पर युवकों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे बाइक पर बिठाकर फदहाखार चले गए। सुनसान जगह पर युवकों ने मनोज को मारा और उससे रुपये की मांग की। मना करने पर चाकू मारने की धमकी दी। युवकों ने मनोज के परिवार वालों से ऑनलाइन रुपये मंगाने के लिए कहा।

आरोपियों को गिरफ्तार किया

मनोज के कहने पर परिवार वालों ने आरोपियों के खाते में तीन हजार 500 रुपये भेज दिए। रात के 8 बजे युवक मनोज को लेकर इंदु चौक के पास पहुंचे। इसी दौरान मौका पाकर मनोज भाग निकला। उसलापुर रेलवे स्टेशन में उसने मोबाइल चार्ज किया। इसके बाद अपने परिवार वालों को पूरी घटना की जानकारी दी। घर पर आने के बाद मनोज ने घटना के मामले में तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान निशांत नायडू और करण साहू के रुप में हुई है।


Advertisement