रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रीपरिषद को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सरकार ने अपने फैसले में कहा है कि हर साल मंत्रियों के पते बदले जाएंगे। नवा रायपुर के सेक्टर-24 में डिप्टी सीएम अरुण साव की पड़ोसी लक्ष्मी राजवाड़े होंगी, जो कि महिला व बाल विकास मंत्री हैं। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पड़ोसी वनमंत्री केदार कश्यम होंगे।
उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने किया आवेदन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शिफ्टिंग के बाद परिस्थिति में पूरी तरह से बदलाव आया है। नवा रायपुर के भव्य भवन में शिफ्ट करने से परहेज करने वाले मंत्री अब बंगला आवंटन के लिए संपदा विभाग को आवेदन कर रहे हैं। डिप्टी सीएम अरूण साव, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के लिए भवन अलाट हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने घर के लिए आवेदन किया है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक-दो दिनों में गृहमंत्री शर्मा को भवन मिलने की उम्मीद है।
कई मंत्री अपने पुराने घरों में
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को भी भवन आवंटित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व व खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने अभी तक भवन के लिए आवेदन नहीं किया है। नवा रायपुर में मंत्रियों के लिए 500 करोड़ की लागत में भवन तैयार किए गए हैं, लेकिन अब तक केवल रामविचार नेताम ही नवा रायपुर के भवन में शिफ्ट हुए हैं। रायपुर में ही कई मंत्री पुराने भवन में निवास कर रहे हैं।
नए साल में करेंगे गृह प्रेवश
वहीं नवा रायपुर में भवनों के रख-रखाव पर लाखों रूप खर्च किए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नए साल में विष्णु देव साय सरकार के मंत्री नवा रायपुर के भवनों में निवास करेंगे।