Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Suicide: तलाक को लेकर बढ़ा विवाद, शिकायत कराने पत्नी को मृत मिला पति

Suicide: तलाक को लेकर बढ़ा विवाद, शिकायत कराने पत्नी को मृत मिला पति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच तलाक विवाद से परेशान होकर पतिन नें फांसी लगाकर आत्महत्यता कर दी। मृतक की पहचान 40 साल के हीरालाल साहू के रुप में हुई है। दो घासीदास नगर के बॉम्बे आवास में ठेकेदार के रुप में काम करता था। घटना की सूचना […]

Advertisement
Suicide
  • November 12, 2024 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच तलाक विवाद से परेशान होकर पतिन नें फांसी लगाकर आत्महत्यता कर दी। मृतक की पहचान 40 साल के हीरालाल साहू के रुप में हुई है। दो घासीदास नगर के बॉम्बे आवास में ठेकेदार के रुप में काम करता था।

घटना की सूचना पुलिस को दी

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की कार्रवाई शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि हीरालाल और उसकी पत्नी के बीच पिछले 5-6 सालों से तलाक को लेकर विवाद था। पत्नी अपने पति से तलाक मांग रही थी, लेकिन पति तलाक देने से मना कर रहा था। घटना वाले दिन दोपहर के समय दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

बेटे ने पिता के मरने की सूचना दी

इस बीच उनका बेटा जामुल थाने पहुंचा और बताया कि उसके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब पत्नी अपने घर वापस लौटी तो उसने हीरालाल को फांसी के फंदे से लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। जिसके बाद आनन-फानन में हीरालाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच जारी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हीरालाल तलाक देने के बादले पत्नी से 1लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। लेकिन पत्नी से पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। जिस वजह से विवाद और बढ़ गया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


Advertisement