रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। जहां यात्रियों से भरी बस लोहे की रेलिंग से टकराते हुए पांच फीट नीचे गिरी और पलट गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस दुर्ग से डौंडीलोहारा की ओर जा रही थी। बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिनमें सभी को चोटें आई हैं।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
दुर्घटना के बाद मौके पर बवाल मच गया। जहां स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कई यात्रियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बस कंडक्टर भी गंभीर रुप से घायल है। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ एसडीएम, और तहसीलदार भी मौके पर मौजूद थे।
ड्राइवर की तलाशी जारी
बता दें कि हादसे के पीछे का कारण बस ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। बस ड्राइवर तेज रफ्तार में लापरवाही से बस चला रहा था। जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग निकला। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया। वहीं पुलिस ने इस हादसे में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के आरोपी बस ड्राइवर को ढूढ़ा जा रहा है।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में खास इंतजाम किए है। यात्रियों ने प्रशासन से बस चालक पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।