रायपुर। बुधवार को रायपुर के हीरापुर जरवाय में सीएम भूपेश बघेल ने सीएंडडी प्लांट का लोकार्पण किया. इसके अलावा बघेल ने पूर्व महापौर स्वर्गीय संतोष अग्रवाल के नाम पर कोटा गुढ़ियारी सड़क मार्ग का नामकरण किया. बता दें कि वे वीर सावरकर वार्ड के अटारी में बने दुर्गा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधि- विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-शांति और खुशहाली के लिए कामना की. इसी दौरान 45 लोग माकड़ी से आए हुए नर्तक दल ने मांदरी नृत्य से सीएम का भव्य स्वागत किया. लगातार कुछ दिनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभावार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. जोकि अब राजधानी रायपुर तक यह चौपाल पहुंच गई है. बुधवार को यानी आज रायपुर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।
मिलेट कैफे का लोकार्पण
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने स्थित नालंदा परिसर में मिलेट कैफे का लोकार्पण किया. इसी दौरान भूपेश ने कोदो-कुटकी और रागी से बने लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया. साथ ही सीएम ने राजधानी रायपुर के दूसरे मिलेट कैफ़े का शुभारंभ किया. इससे बाद उन्होंने कहा कि अब नालंदा परिसर में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को पोषक मिलेट्स के भोजन मिलेंगे. इससे छात्र-छात्राओं को अब जंक फूड नहीं ग्रहण करना पड़ेगा. जिससे विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई के साथ स्वस्थ रहने की चुनौतियों से सरलता से निपट सकेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को भी अब रागी, ज्वार, संवा और कोदो-कुटकी जैसे मिलेट्स से बने व्यंजनों का स्वाद प्राप्त होगा।